रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज
महाराजगंज जनपद के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम सभाओं में पौधारोपण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है परंतु विभाग की उदासीनता के कारण जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्यक्रम में रुचि न लेने का भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा बताते चले कि विकास खण्ड अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन है वहां तैनात अधिकारी शासन की मंशा की धज्जियां उड़ा रहे है।
पौधारोपण के लिए क्रय किए गए सैकड़ों पौधे फेंके पड़े मिलेऔऱ परतावल के प्रांगण में फेके हुए पौधे सूख गए आईबीएन चीफ ब्यूरो की पड़ताल में विकासखंड परतावल के प्रांगण का मौका मुआयना करने पहुंचे तो पौधरोपण के लिए क्रय किये गए पौधे जैसे तैसे का पड़ा मिला जबकि इन पौधों को प्रत्येक ग्राम सभाओं में लगवाने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम अभियान जोरो पर चलाए जा रहा है लेकिन इस अभियान को कागजों की खानापूर्ति करते हुए विभाग के अधिकारी खानापूर्ति में लगे हुए जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण विकासखंड परतावल का प्रांगण है।