IBN NEWS
“चौरी चौरा की पवित्र भूमि पर देश के लिए बलिदान होने वाले, देश के स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा देने वाले वीर शहीदों के चरणों में, मैं प्रणाम करता हूं, आदरपूर्वक श्रद्धाजंलि देता हूं।” – पीएम मोदी
“100 वर्ष पहले चौरी चौरा में जो हुआ, वो सिर्फ एक आगजनी की घटना, एक थाने में आग लगा देने की घटना नहीं थी,
चौरी चौरा का संदेश बहुत बड़ा था, बहुत व्यापक था।” – पीएम मोदी
“चौरी-चौरा के ऐतिहासिक संग्राम को आज देश के इतिहास में जो स्थान दिया जा रहा है, उससे जो जुड़ा हुआ प्रयास हो रहा है वो प्रशंसनीय है।” – पीएम श्री नरेन्द्र मोदी
“आग थाने में नहीं लगी थी, आग जन-जन के दिलों में प्रज्ज्वलित हो चुकी थी।” – पीएम मोदी
आज से शुरू हो रहे ये कार्यक्रम, पूरे साल आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान चौरी-चौरा के साथ ही हर गांव, हर क्षेत्र के वीर बलिदानियों को भी याद किया जाएगा।”