रिपोर्ट कुंदन कुणाल ibn24x7news पटना
पटना- बाइक से घूम-घूम कर चेन व मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह के छह अपराधियों को पुलिस ने शनिवार की रात दबोच लिया। गिरफ्तारी कदमकुआं थाने के लोहानीपुर से की गयी। दबोचे गए अपराधियों के पास से एक अपाची बाइक, महंगे मोबाइल फोन व चेन का टुकड़ा बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधियों में लोहाीनुपर का भोलू, फुलवारी शरीफ का रौशन, इतवारपुर का गोलू, दलदली रोड का दीपक, रामकृष्ण नगर का अंकित व इतवारपुर का रंजन है।
कदमकुआं थानाध्यक्ष निशी कांत निशी ने बताया कि कुछ दिनों पहले अपराधियों ने एक महिला का चेन झपट लिया था। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की पहचान की गयी। इसके बाद सबसे पहले लोहानीपुर से भोलू को पकड़ा गया तो गिरोह का पर्दाफाश हो गया। दबोचे गए अपराधी अब तक दर्जनों चेन व मोबाइल फोन लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। बाइक गोलू की है। वह तेज बाइक चलाने में उस्ताद है। वहीं दबोचा गया दीपक मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने में माहिर है।