Breaking News

बृजेश सिंह हत्याकांड में नामजद चौथे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

(बृजेश सिंह फाइल फोटो)

गोरखपुर। गुलरिया थाना अंतर्गत नारायणपुर में पूर्व प्रधान भारतीय जनता पार्टी नेता बृजेश सिंह की हत्या में नामजद चौथे अभियुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए देर रात में गिरफ्तार कर लिया अब बचे अज्ञात तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है उन्हें एक भी बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात पुलिस कर रही है। घटना घटित होने के तत्काल बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराध में सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगाया था मनोज कुमार अवस्थी ने क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा कुलदीप तिवारी सहित अन्य सदस्यों को टीम में सम्मिलित करते हुए टीम बनाई टीम के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए नामजद तीन अभियुक्तों को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था देर रात पवन कुमार श्रीवास्तव निवासी छोटे काजीपुर को गिरफ्तार कर लिया अब अज्ञात अभियुक्तों की तलाश सरगर्मी से जारी है। उम्मीद किया जाता है कि अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि पूर्व प्रधान भारतीय जनता पार्टी नेता की हत्या किन कारणों से की गई थी क्योंकि हत्या के दौरान पूर्व प्रधान के घर पर लगे सीसी कैमरे बंद मिले थे यह एक पहेली बनी हुई है हमेशा चलने वाला कैमरा हत्या के दौरान किन कारणों से बंद हो गया था।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर-काली धाम मे हो रही हरि व हर की पूजा:महामण्डलेश्वर ने कहा मंत्र शक्ति से इस युग मे भी बहुत कुछ संभव

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्‍वर स्‍वामी भवानीनंदन …