रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि IBN NEWS मिर्जापुर
दिनांक 28.08.2020 को थाना जमालपुर क्षेत्र के ग्राम जमालपुर में दो पक्षों के मध्य विवाद हुआ था, जिसमें बीच बचाव में गये वादी जंगबाहदुर पुत्र स्व0 सुखऱाम निवासी जमालपुर थाना जमालपुर मीरजापुर के परिजनों के साथ प्रतिवादीगण द्वारा मारपीट की गयी थी जिसमें वादी का लड़का बेहोश हो गया था वादी इस संबंध में थाना जमालपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था,
जिसकी विवेचना/ वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम बड़ी कार्यवाही करते हुए उ0नि0 रामायण तिवारी थाना जमालपुर मयहमराह का0 आशुतोष राय द्वारा अभियोग के वाछिंत अभियुक्त संजय पुत्र कल्लन व रामदुलार पुत्र काशी निवासीगण जमालपुर थाना जमालपुर मीरजापुर को आज दिनांक 30.08.2020 को समय 06.00 बजे जमालपुर टेम्पु स्टैन्ड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।