Breaking News

थाना प्रभारी खजनी ने हत्या अभ्युक्त को किया गिरफ्तार।


गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी खजनी द्वारा थाना खजनी जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 85/21 धारा अंर्तगत 302 भादवि का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है। थाना खजनी जनपद गोरखपुर के ग्राम भीटी खोरिया मे दिनांक 30.03.2021 को गांव के ही एक युवक उमेश पाण्डेय के मृत्त अवस्था मे पाये जाने की सूचना थाना खजनी पर प्राप्त हुई थी जिसके सम्बन्ध मे थाना खजनी पर मु0अ0सं0 85/21 अंतर्गत धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना ग्राम भीटी खोरिया के ही एक अन्य युवक विपिन पाण्डेय पुत्र रामनवल पाण्डेय का नाम प्रकाश मे आया । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक उमेश पाण्डेय व विपिन पाण्डेय के परिवार के बीच बहुत पहले जमीन के हिस्सा बांट को लेकर कशीदगी थी किन्तु वर्तमान मे दोनो परिवार के लोगो का एक दूसरे के यहां आना- जाना, उठना–बैठना, खाना -पीना हो गया था । ग्रामवासियो के अनुसार होली के दिन मृतक उमेश पाण्डेय व अभियुक्त विपिन पाण्डेय दोनो एक साथ होली खेले तथा शराब पिये शाम को एक दुकान से गुटका लिये तथा शराब की बोतल के साथ खेतो की ओर चले गये । अंधेरा होने पर पीपल के पेड़ के नीचे बैठ कर शराब पीते लोगो ने देखा था अगले दिन पेड़ से 15-20 कदम की दूरी पर गेंहू के खेत मे उमेश पाण्डेय की लाश मिली थी । विवेचना से गांव के ही विपिन पाण्डेय द्वारा उमेश पाण्डेय की हत्या करने की पुष्टि हुई । अभियुक्त विपिन पाण्डेय की गिरफ्तारी कर उससे पूछ ताछ की गयी तो उसने होली के दिन का पूरा घटना क्रम बताते हुए अंत मे रात्रि के समय गेंहू के खेत मे शराब पीने के बाद नशे मे कहा सुनी होने पर खेत मे पड़े लकड़ी के एक डण्डे से उमेश पाण्डेय के सिर पर वार करना और उमेश पाण्डेय के बेहोश हो जाने पर वहां से भाग जाना स्वीकार किया । अगले दिन उमेश की लाश की जानकारी गांव वालो को हो जाने के बाद घर से गायब हो जाना भी स्वीकार किया। गिरफ्तारी का स्थान व समय- दिनांक- 07.04.2021 को प्रातः 08.45 बजे मुखबीर की सूचना पर थानाध्यक्ष खजनी द्वारा अपनी टीम के साथ वांछित अभियुक्त को डोमर घाट रोड बाबा की कुटिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …