रिपोर्ट बी. आर. मुराद IBN NEWS फरीदाबाद,हरियाणा
फरीदाबाद:पुलिस चौकी बल्लभगढ़ बस स्टैंड टीम ने गस्त के दौरान मिले मोबाइल फोन को उसके मालिक को वापस कर सराहनीय कार्य किया है | पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सज्जन कुमार और एएसआई सतपाल बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास गश्त के दौरान मौजूद थे |
गस्त के दौरान एएसआई सज्जन सिंह को रस्ते में विवो कंपनी का एक मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला | सज्जन सिंह ने साइबर सेल के द्वारा मालिक का पता लगाकर फोन को उसके मालिक को सौंपा है | पुलिस चौकी प्रभारी ने बस स्टैंड ने बताया कि रामनगर कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय सिकंदर बल्लभगढ़ बाजार में गया था इस दौरान उसका ₹12000 कीमत का विवो कंपनी का मोबाइल फोन गुम हो गया था | पुलिस टीम ने मोबाइल को सिकंदर को सौंप दिया है | मोबाइल पाकर सिकंदर ने पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया |