Breaking News

रेल कर्मचारियों को नाहक परेशान ना करें पुलिस।


रेल कर्मियों से रात्रिकालीन ड्यूटी में आने जाने को लेकर सड़कों पर करती है पुलिस बेवजह पूछताछ।

रिपोर्ट ब्युरो

गोरखपुर । कोरोना के विभीषिका को देखते हुए महानगर गोरखपुर में देर रात में कर्फ्यू का माहौल बना हुआ है और इस पर नज़र रखने के लिए सड़कों पर जगह जगह पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है एवम आने जाने वालों की गहन पूछताछ हो रही है कोई तर्क संगत जवाब या साक्ष्य न मिलने पर उनके साथ सख्ती भी की जा रही है। ऐसे में रेल कर्मचारी ट्रेनों में रात की शिफ्ट में काम करने वाले विभिन्न सुदूरवर्ती गांव व मोहल्लों से स्टेशन जाने व स्टेशन से घर आने के दौरान रेलवे गार्डो को पुलिस की गहन पूछताछ और कड़े व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में ऑल इंडिया गार्ड्स कौंसिल के जोनल महामंत्री शीतल प्रसाद ने डीआरएम लखनऊ मोनिका अग्निहोत्री से दूरभाष पर बात किया और आये दिन गार्डो द्वारा झेली जाने वाली परेशानियों से अवगत कराया तथा उन्हें स्मरण भी कराया कि तत्कालीन चैयरमैन रेलवे बोर्ड अश्विनी लोहानी के द्वारा गार्ड लॉबी के पिछले कमरे में देर रात्रि ट्रेन कार्य करने वाले गार्डो के लिये चार बेड लगवाने का मौखिक आदेश भी दिया गया था। जोनल महामंत्री शीतल प्रसाद ने आज की परिस्थिति को देखते हुए उक्त आदेश को शीघ्र क्रियान्वित किये जाने का आग्रह किया है। डीआरएम लखनऊ ने कहा की अब यह समस्या हमारे संज्ञान में आ गई है, पूरा प्रयास है की कुछ ही दिनों में इस समस्या का निदान हो जाएगा । ऑल इंडिया गार्ड्स कौंसिल के जोनल महामंत्री शीतल प्रसाद ने डीआरएम को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

About IBN NEWS

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …