रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS बलरामपुर
22 जनवरी को 7 टीकाकरण स्थलों पर लाभार्थियों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 महामारी एवं बचाव हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
दिनांक 21 जनवरी 2021- 22 जनवरी को जनपद में 7 टीकाकरण स्थल जिला मेमोरियल चिकित्सालय, जिला कंबाइंड चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, बलरामपुर रूरल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैसड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज, इसावस्यम इंटर कॉलेज में कुल 1211 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
इस अवसर पर कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण की सफलता हेतु जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय बहादुर सिंह द्वारा समस्त टीकाकरण स्थल प्रभारी चिकित्साधिकारियों को टीकाकरण हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण स्थल पर भीड़ इकट्ठा ना होने दें,लाभार्थियों के बीच उचित दूरी बनाकर रखने का प्रबंध कर ले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि दिए गए लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है इस हेतु यदि कोई लाभार्थी नहीं पहुंचता है तो बैकअप लाभार्थी तैयार रखें व टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त टीकाकरण स्थल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को समस्त आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सफलतापूर्वक टीकाकरण किये जाने किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण स्थल पर मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी व चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारियों कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के तहत समस्त प्रोटोकॉल का पालन करवाए जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नियमित टीकाकरण की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा आंशिक रूप से टीकाकरण से छूटे बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 31 जनवरी से प्रारंभ होने वाले पोलियो अभियान की समीक्षा की गई व पोलियो अभियान को सफल बनाएं बनाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के सिंघल,डॉ बी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, डॉ उपान्त डोगरे, समस्त एसडीएम, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त एमओआईसी जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक यूनिसेफ शिखा श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहे