रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान
बीगोद– कस्बे में सोमवार को पोलियो अभियान के दूसरे दिन कर्मचारियों ने घर घर सर्वे कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवाई गटकी । पोलियो टीम के प्रभारी रेखा यादव ने बताया आज 3387 बच्चों को पोलियो की दवाई गटकी ताकि पोलियो की खुराक से कोई बच्चा वंचित न रहे। तीसरे दिन मंगलवार को भी बच्चों की पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
