Breaking News

सीएचसी सहजनवा में गर्भवती की मृत्यु, अस्पताल कर्मचारी फरार

रिपोर्ट अभिषेक चौबे

गोरखपुर। सहजनवां सीएचसी में सोमवार की देर शाम में एक गर्भवती महिला की मृत्यु हो गई । इस पर परिजनों ने महिला डॉक्टर और नर्सों की कथित लापरवाही बताते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया । मृतक महिला का शव अभी पीएम के लिए नहीं दिया गया था । सहजनवां के वार्ड नंबर 10 लुचूई निवासी मनमोहन वर्मा बताया कि उसकी गर्भवती पत्नी ममता ( उम्र 32 वर्ष ) जिसका ईलाज सहजनवां सीएचसी पर चल रहा था । आज सुबह समस्या होने सहजनवां सीएससी पर एडमिट कराया । जिसके बाद सीएचसी पर मौजूद डॉक्टर ने इलाज शुरू किया । इलाज में काफी समय बीत जाने के बाद वहां पर मौजूद स्टाफ और डॉक्टरों से किसी भी तरीके की सही जानकारी नहीं मिल रही थी और शाम होते ही वहां पर मौजूद सभी स्टाफ और डॉक्टर लेबर रूम छोड़ कर के चले गए । मृतक के पति ने थाने में दिए तहरीर में आगे बताया की, लेबर रूम में जाने पर यह जानकारी हुई कि इनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है, और मौके पर सभी डाक्टरों के भाग जाने की वजह से गर्भवती के पेट में मौजूद बच्चे की अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई कि बच्चा जीवित है या मृत । मृतक महिला की एक 4 वर्ष की बेटी भी है । इस मौके पर सीएचसी के सभी जिम्मेदार डाक्टर गायब थे । इस बाबत सहजनवा थाना प्रभारी राज प्रकाश सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि मृतक के पति ने थाने में तहरीर दे दिया है । महिला के शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है जल्द ही आगे की कार्यवाही होगी।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …