स्वर्गीय अंजनी कुमार पांडे की प्रथम पुण्यतिथि 25 जनवरी को स्मरण दिवस के रूप में मनाने की तैयारी क्रांतिकारी स्मारक समिति उत्तर प्रदेश की एक बैठक रचना स्थित कार्यालय पर की गई । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 जनवरी को 11:00 बजे दिन से शहीद भगत सिंह मार्ग पर स्थित स्व: अंजनी कुमार पाण्डेय जीके आवास कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है कार्यक्रम के संयोजक कृष्णानंद पांडेय एवं सुरेश राम ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दल समाजिक संगठन लोकतंत्र रक्षक सेनानी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाजसेवी क्रांतिकारी विचारकों को आमंत्रित किया गया है । संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं विदित हो कि स्वर्गीय पांडे जी ने सामाजिक न्याय के लिए आजीवन संघर्ष किया । देशभक्त शहीदों महापुरुषों के आदर्शों को सामाजिक में उजागर करने का काम उन्होंने किया जो भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है उनके इन्हीं भावनाओं को जो लंच रखने के लिए उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसमें भाग लेने की जनता से अपील की गई है ।
बैठक में सर्व श्री सियाराम यादव लल्लन यादव अशोक कुमार गुप्ता पुरुषोत्तम यादव,जिला अध्यक्ष ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ राजेश मिश्र, जिला प्रभारी ओम प्रकाश पाण्डेय, दुर्गेश त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया