रिपोर्ट -महेन्द्र सिंह सोलंकी IBN NEWS झाँसी
दिनाँक-26-12-2020।झाँसी। जिले के मऊरानीपुर में महाराजा खेतसिंह जूदेव की जयंती के उपलक्ष्य में 27 दिसम्बर से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता को लेकर मऊरानीपुर के काव्या होटल में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमें पहली बार राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह दिखा। पत्रकार वार्ता में कमेटी संरक्षक जयशंकर देवलिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 27 दिसम्बर से मऊरानीपुर में राज्य स्तरीय सूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 27 को सुबह से मिनी मैराथन दौड़, एवम दोपहर को मऊरानीपुर के मेला ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ महाराजा खेतसिंह की जयंती मनाई जाएगी। इसके अलावा 28 को मऊरानीपुर के क्रीड़ा स्थल दमेले फील्ड पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। और 29 को कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में भाजपा सरकार के मंत्री व पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे।