ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या
डाटा फीड होने में कोई त्रुटि ना होने के बावजूद तमाम किसानों को अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की एक भी किश्त नसीब नहीं हो पाई है। बताया गया कि शुरुआती दौर में तमाम किसानों का डाटा अंग्रेजी के बजाय हिंदी में फीड हो गया था।
जिसके चलते ऐसे किसानों को किस्त नहीं मिल पा रही है। बाद में लोगों द्वारा आयोजित किए गए शिविरों तहसील और कृषि विभाग में जाकर संशोधन भी कराया गया। हिंदी से अंग्रेजी में संशोधन करके फीडिंग की गई। लेकिन फिर भी उनका डाटा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर नहीं जा रहा है। जबकि एग्रीकल्चर पोर्टल पर डाटा शो कर रहा है।
इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोई त्रुटि ना होने के बावजूद हिंदी में फीडिंग होने के कारण ऐसे किसानों को किस्त नहीं मिल पाई है। बाद में तमाम किसानों द्वारा अपना डाटा अंग्रेजी में दुरुस्त भी कराया गया। लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल पर डाटा न लेने के कारण ऐसे किसानों को सम्मान निधि अभी नहीं मिल पा रही है।