गडहनी ( भोजपुर ) विभागीय निदेश पत्रांक 8173 दिनांक 28 नवम्बर के अनुपालन मे बाल विकास परियोजना कार्यालय गडहनी में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का शुभारम्भ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मधुरिमा प्रसाद द्वारा केन्द्र संख्या 21 धमनियाँ पंचायत बगवाँ मे तीन लाभूकों के साथ किया गया । प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह की शुरुआत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मधुरिमा प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्रों में उपस्थित सेविका सेविकाओं को पीएमएमएवाई योजना के तहत आवेदन एकत्रित कर डाउनलोडिंग करने का निर्देश दिया । साथ ही उन्होंने कहा कि क्या सरकार की लाभकारी योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने में आप लोग भरपूर सहयोग करें।
सरकार की सकारात्मक सोच को पहल कर धरातल पर उतारने के लिए सभी का सहयोग अनिवार्य है।पीएमएमभीवाई का मुख्य उद्देश्य गर्भवती / धात्री महिलाओं के स्वस्थ एवं पोषण स्तर मे सुधार लाना तथा गर्भावस्था के दौरान हुए वेज लौस के विरुद्ध उन्हे आंशिक रुप मे कमपेनसेट करना है।साथ ही मातृ वंदना योजना के अन्य लाभो की जानकारी दी गई।परियोजना पदाधिकारी मधुरिमा प्राद बताती हैं कि प्रखण्ड के बिभिन्न आँगनबाड़ी केन्द्रों पर मातृ वंदना सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान शान्तिनगर धमनियाँ केन्द्र संख्या 22 ,धमनियाँ – 2 केन्द्र संख्या 94 धमनियाँ – 3 केन्द्र संख्या 21 का निरीक्षण भी किया गया सभी केन्द्रों पर सामान्य स्थिति पाई गई।धमनियाँ – 2 पर प्रभारी सेविका श्रीमति किरण देवी निरीक्षण के क्रम मे उपस्थित हुई पंजी के संधारण मे कमी पाई गई जिसे लेकर सेविका को सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
रिपोर्ट अमरेन्द्र कुमार मिश्र IBN24X7NEWS भोजपुर