जनपद फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र नगला बड़ा गांव के पास औंछा रोड पर डम्फर की टक्कर से एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका की मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है
बताते चलें कि थाना जसराना क्षेत्र नगला इमलिया निवासी 30 वर्षीय पिंकी पुत्री सुरेंद्र सिंह प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी। आज थाना जसराना क्षेत्र बड़ा गांव के पास औंछा रोड पर उसे डम्फर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा जा रहा है
वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी जसराना के सीयूजी पर उनसे संपर्क किया गया तो बताया कि वे क्राइम मीटिंग को निकल आये थे, संज्ञान में आया है बड़ा गांव के पास वहां हुये सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है
रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी आई बी एन न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद