संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
01/12/2020 अयोध्या – कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए बिना मास्क के घरों के बाहर निकलना प्रतिबंधित है। चेकिंग के दौरान बिना मास्क के बाहर घूमते हुए पकड़े जाने पर 538 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की गई जिसमें जिसमें को.नगर 133,कैंट 53,अयोध्या 25,आरजेबी 25,महिला थाना 33,पूराकलंदर 30,गोसाईगंज 05,महाराज 15,रौनाही 12,बीकापुर 17,हैदरगंज 15,तारुन 05,इनायत 12,कुमारगंज 32,खंडासा 10,रुदौली 53,मवई 43,पटरंगा 20 ब्यक्तियों के विरूद्व महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।