महराजगज- महराजगज जिले के अन्तर्गत परतावाल ब्लाक निवासी समाजवादी विचारधारा के प्रति आस्था रखने वाले अरविन्द यादव ने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर अहिरौली में स्थिति इन्दावती देवी महंथ एकेडमी कालेज पर छात्र /छात्राओं को फल वितरण एवं लंबी आयु के लिए विद्वानों के द्वारा हवन करके समाजवादी पार्टी की संरक्षक गरीबो ,किसानों शिक्षकों,महिलाओं एवं सर्वसमाज के मसीहा मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन कल दिन में विद्यालय के प्रांगण में 11:00 बजे इंद्रावती देवी महंत एकेडमी की संरक्षक भानु प्रताप यादव के नेतृत्व में समाजवादी विचारधारा के लोगों के साथ जन्मदिन मनाया जाएगा बताते चलें कि अरविन्द यादव इंद्रमणि अजय यादव आदि समजवादी बिचार धारा के लोगो ने अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे का कस्ट करे।
। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजवादी विचारधारा के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज