रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
चंदौली : 18 जनवरी 2021- मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वन स्टॉप सेंटर बाल विवाह रोकथाम एवं महिला शक्ति केंद्र जिला बाल संरक्षण समिति मिशन शक्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक एक साथ मुख्य विकास अधिकारी चंदौली के अध्यक्षता में की गई जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रचार-प्रसार हेतु समस्त गैस एजेंसियों के बिल एवं जिला चिकित्सालय पीएचसी/सीएचसी की दवा पर्ची पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मुहर लगाकर प्रचार किया जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली द्वारा बताया गया की 12 जनवरी से 23 जनवरी 2021 तक सभी विद्यालयों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण द्वारा यह निर्देशित किया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार-प्रसार सभी ब्लॉक लेवल की साप्ताहिक मीटिंग में किया जाए
सभी ब्लॉकों में पोस्टर, बैनर व पंपलेट बांटे जाएं जिससे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बाल विवाह कानून का प्रचार-प्रसार हो सके एवं जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बाल विवाह कानून की जानकारी हेतु निशुल्क प्रेस विज्ञप्ति जारी करें
एवं बाल विवाह में 2 वर्ष की सजा 1 लाख का जुर्माना है इसको प्रचारित करें, जिससे कोई भी बाल विवाह करने का दुस्साहस न कर सके। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के समस्त 6 चरणों के बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी चंदौली द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया एवं इसकी प्रचार-प्रसार हेतु चर्चा की गई। समेकित बाल संरक्षण योजना के बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया की मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत ब्लॉक बाल संरक्षण समिति एवं ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक दिनांक 19 जनवरी 2021 को आयोजित की जानी है। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ती अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चंदौली, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।