( बलिया ) राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर जुझारू प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में आज बलिया लोकसभा सांसद श्री वीरेंद्र सिंह मस्त जी के कार्यालय पर भारत सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान विधेयक बिल के विरोध में ताली एवं थाली बजाकर किसान विरोधी विधेयक बिल को वापस लेने हेतु धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें ओम प्रकाश पांडेय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है और एम एस पी पर ढुलमुल नीति दिखाकर किसानों को बर्बाद करना चाहती है यह सरकार पूरी तरह से उद्योगपतियों के गोद में जाकर बैठ चुकी है हम कांग्रेस जन निरंतर आंदोलन के माध्यम से देश के किसानों को बचाना चाहते हैं चूंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है और कृषि के बर्बाद होने मतलब देश का बर्बाद होना। है अन्नदाता के साथ यह बेईमानी हम कदापि नहीं होने देंगे आज धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कमलेश कुमार सिंह, भैया लल्लू सिंह, , रामधनी सिंह ,सत्य प्रकाश उपाध्याय मुन्ना, फूल बदन तिवारी,पी एन शुक्ला, हरिकेन्दर सिंह, अरूण कुमार यादव, पारस नाथ बर्मा, विपिन पांडेय, हृदयानंद पांडेय,लालू बिंद, गिरीश कांत गांधी, जैनेन्द्र पांडेय मिंटू,विवेक ओझा, अभिजीत सिंह, हरीश पासवान, धन जी यादव, प्रशांत पांडेय रिंशु, ओम प्रकाश सिंह, जाकिर हुसैन, धीरेन्द्र कुमार ओझा,निर्मला वर्मा, संतोष खरवार , मंटू कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया