जू०हा०शि०सं० प्रदेश महामंत्री के जनपद आगमन पर घाघराघाट पर एकत्रित शिक्षको ने फूल-मालाओं से किया भव्य स्वागत
संवाददाता रूप नरायण यादव IBN NEWS घाघरा घाट जिला बहराइच
जरवल, (बहराइच) गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक के दो दिवसीय जनपद कार्यक्रम हेतु आगमन पर शिक्षक संघ जरवल इकाई ने घाघराघाट स्थित एकलव्य महाविद्यालय के समीप उन्हें फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। अपने 2 दिवसीय कार्यक्रम हेतु बहराइच जाते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक ने शिक्षकों से वहां रुक कर उनका हालचाल लिया तथा शिक्षको की समस्याओं पर संक्षेप में चर्चा की। स्नेहमयी भेंट व स्वागत से अभिभूत महामंत्री ने कहा कि जूनियर शिक्षक संगठन का इतिहास सदैव शिक्षक हितों के लिए कार्य करने का रहा है, आगे भी प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों के मुद्दों को सरकार व प्रशासनिक अमले से समन्वय बनाकर हल कराने का निरंतर प्रयास रहेगा। इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जरवल के ब्लॉक अध्यक्ष उबैदुरहमान, मंत्री अभिषेक प्रताप सिंह, वरिष्ठ शिक्षक खलिकुज्ज्मा, आरिफ हाशमी, शैलेंद्र कुमार, सुनील यादव, अदनान शाकिर, ज्योति कुमार, निरंकार बाबा, ठाकुर रानू सेंगर, निहाल सिह, धर्मेंद्र तिवारी, समेत अन्य उपस्थित रहे।