संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
08/02/2021 मवई अयोध्या – रुदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव में रविवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर जीर्णोद्धार हेतु जन समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
विधायक ने कहा अयोध्या राम मंदिर को लेकर गत पाँच दशकों तक सतत संघर्ष चला। 76 युद्धों में लाखों हिंदुओं ने बलिदान दिया।लगभग 135 वर्षों की कानूनी लड़ाई तथा अनेक राज-सत्ताओं रामभक्तों तथा संतजनों के बलिदान के बाद 9 नवंबर 2019 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रामलला के पक्ष में आए न्यायालय के निर्णय के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद आंदोलन का दौर समाप्त होकर भव्य मंदिर निर्माण के लिए एक अभियान का दौर प्रारंभ हुआ है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसी प्रकार का धन संग्रह नहीं,बल्कि जन-संग्रह है।इस अवसर पर मवई ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी,पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह,निर्मल शर्मा,किसान मोर्चा जिला मंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा,समाजिक कार्यकर्ता आलोक चंद्र यादव,समाजसेवी जगन्नाथ यादव सामाजिक कार्यकर्ता संतोष यादव,सदानन्द यादव,विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह,वैजनाथ यादव,शीतला प्रसाद शुक्ला,अजय शुक्ला,मयंक पाठक,राम प्रताप पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।