आरजू हत्याकांड के लिए न्याय के लिए उतरी सड़क पर उतरी जनता
शहडोल – शहडोल जिले की इंजीयर बेटी आरजू कटारे की शादी अमनडीप से कानपुर के नवस्ता के केशवनगर उत्तरप्रदेश में अभी हाल ही में हुयी थी लेकिन शादी के के 17 दिन बाद ही उसके मौत की खबर घरवालों को मिली , परिजन बेटी के घर पहुंचे और मामला जानना चाहा तो ससुराल वालो ने बाथरूम में फिसलने और हार्ट अटैक से मौत होना बताया यहाँ तक शाम के वक़्त ही बिना पोस्ट मार्टम के दाह संस्कार की बात कही जिससे घरवालों को बेटी की हत्या होने का शक हुआ, कानपुर पुलिस ने आरजू हत्याकांड में पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है लेकिन अभी तक किसी भी तरह से निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंची है,
आरजू के हाथो की मेहंदी भी न सुख पायी और मौत के दामन उसे समेत लिए , परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है,
शहडोल की हजारो जनता ने नगर की बेटी के मौत के आक्रोश में विशाल जुलुस निकाला और प्रशाशन से न्याय की गुहार लगायी, आरजू के न्याय लिए हजारो लोग हाथो में तख्तियां लिए शहडोल के सडको में उतरे और परिजनों को भरोसा दिलाया की आरजू उनकी ही पुरे नगर की बेटी थी और उसके हत्यारो को सजा दिलाने के लिए सभी एकजुट होकर आरजू के लिए आक्रोश दिखाया
रोहित तिवार IBN NEWS शहडोल