रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS बलरामपुर
आज दिनांक 31 जनवरी 2021 को शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर में हुआ।इस अवसर पर एक वाहन रैली का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ विनीता राय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ विजय बहादुर सिंह ने बच्चों के पोलियो ड्राप पिला कर किया।
इस पल्स पोलियो अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ विजय बहादुर सिंह ने जनपद वासियों से अपील किया की सभी अपने पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये,जिससे पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी को जड़ से मिटाया जा सके।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अरुण कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह, डॉ ए के सिंघल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, यूनिसेफ की जिला समन्वयक शिखा श्रीवास्तव, समीर, आर सी यादव, शुभम आदि उपस्थित रहे