शराब के नशे में धुत बाइक सवार तीन युवक कस्बे में स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे।
शराब के नशे में धुत बाइक सवार तीन युवक कस्बे में स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्होंने खिलौने वाली पिस्तौल दिखाकर पंप कर्मियों को धमकाना शुरू किया। काफी देर तक हंगामा करते रहे। पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
बुधवार रात मदनापुर जलालाबाद रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक से उतरते ही युवकों ने वहां मौजूद सेल्समैनों को धमकाना शुरू कर दिया। एक युवक ने पिस्तौल निकाल ली। यह देख कर्मियों ने पंप पर बने कमरे में खुद को बंद कर लिया। मामले की जानकारी फोन से परिचित को दे दी। परिचित पुलिस को सूचित किया। आनन फानन में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र प्रसाद सिंह मौके पर पहुंच गये। पुलिस को देख तीनों युवक भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
युवकों ने अपना नाम मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव बिनौरा निवासी संजीव सिंह, दुíवजय सिंह व आनंद सिंह बताये हैं। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दिन में युवकों का पंपकर्मियों से विवाद हो गया था। इसी के चलते वे लोग धमकाने पहुंचे थे। पिस्तौल खिलौने वाली है। तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार ibn24x7news शाहजहांपुर