Breaking News

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने मांगों को लेकर ज्ञापन दिया

IBN NEWS प्रमोद कुमार गर्ग

बीगोद्– कस्बे के नंदराय रोड पर रविवार को राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले बिगोद में जिला अध्यक्ष विजय कुमार जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर वं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु जी शर्मा को ज्ञापन देकर तकनीकी कर्मचारियो अपनी मांगों निस्तारण की मांग की। अवसर पर आमजन , कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता व तकनीकी विद्युत कर्मचारियों ने राष्ट्रीय सचिव व चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।मौके पर ज्ञापन देकर विद्युत विभाग के तकनीकी कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के 11 को अवगत कराया गया जिसमें प्रमुख मांगे बिजली कर्मचारियों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान बिना किसी डर भय के बिजली के सेवाएं 24 घंटे अनवरत व बिना व्यवधान दी। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों को कोरोनावायरस नहीं माना गया । बिजली विभाग के कर्मचारियों को अभी तक भी कोरोनो की वेक्सीन नहीं लगी। बिजली कंपनियों में निजीकरण FRT व अन्य ठेका पद्धतियों को बंद कर तकनीकी भर्ती निकाली जाये। बिजली कंपनियों में इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर नीति लागू की जाये। निगम में तकनीकी कर्मचारी विभाग का मेन कार्य शरीर रीड की हड्डी का तरह कार्य करता है परंतु उसे अल्प वेतन दिया जाता है तकनीकी कर्मचारियों की ग्रेड पर छत्तीसगढ़ की जैसी की जाये ।संगठन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री ज्ञापन के माध्यम से आग्रह कर तकनीकी कर्मचारियों की जायज मांगों का विचार कर राजस्थान सरकार निगम द्वारा लागू करवाये। क्षापन मौके पर प्रहलाद जाट,कमलेश शिंग,उमेश,रामदयाल,घीसू, गोपाल पारीक,नरेन्द्र शर्मा, रहिस , अन्य कर्मचारी मौजूद थे। (फोटो कैप्शन -मांगों को लेकर ज्ञापन देते हैं स्वागत करते आमजन) फोटो

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …