बीगोद 25 नवंबर 65 वी स्कूल नेशनल गेम्स टारगेट बाल प्रतियोगिता 2019- 20 में रानू पुत्री पारस पहाड़िया ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया।सुंधाशु व लक्ष्मी ने भी भाग लिया। यह प्रतियोगिता भादरा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान में आयोजित हुई।
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान