रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
बिगोद 15 अगस्त- बिगोद कस्बे में भाई बहन का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुहूर्त देखकर बहन ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके लंबी दीर्घायु रक्षा की कामना की। भाई ने बहन को उपहार दिया फिर बड़ों से आशीर्वाद लिया। पूर्णिमा व सावन का अंतिम दिन होने से त्रिवेणी संगम में स्नान पूजा अभिषेक आदि में भक्तों की खासी भीड़ देखी गई। सुबह से ही त्रिवेणी में दर्शन करने वालों की कतार लगना शुरू हो गई जो दिन तक जारी थी सावन का अंतिम दिन होने से अनुष्ठान यज्ञ हवन आदि होते दिखाई दिये। बारिश होने से बाजार में सोनाटा रहा दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नहीं दिखी व्यापारी अपने व्यापार को लेकर चिंतित दिखाई दिये। 1:00 बजे बाद बारिश रुकने के बाद बाजार में रौनक लौटी दुकानों पर ग्राहकी के साथ लोग खरीदारी करते देखे गये। रक्षाबंधन पर्व के दिन राजस्थान रोडवेज में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक पाई गई क्योंकि सरकार द्वारा 24 घंटे बहनों को निशुल्क यात्रा की छूट दी गई। स्वतंत्रता दिवस को भी लेकर लोगों में खुशी का माहौल था। छोटे-छोटे बच्चे गांव में टोलियो में निकल कर भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे से कस्बे को गुजा यमान मान कर रहे थे कर रहे थे। कई व्यक्ति टीवी पर सीधा प्रसारण देख कर नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्र दिवस पर संबोधित करते अभिवादन को दिल लगाकर सुन रहे थे।