रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
बिगोद 14 अगस्त—- भाई बहन का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार कल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। रक्षा बंधन के पर्व को लेकर बीगोद कस्बे में मेन मार्केट बस स्टैंड पर 3 दिन पहले से राखियों की दुकानें सजने लगी। आज बीगोद कस्बे में सुबह से 1:00 बजे तक लगातार वर्षा का दौर जारी था। सुबह से व्यापारी अपने व्यापार को लेकर मायूस दिखाई दे रहे थे लेकिन 1:00 बजे मौसम में अचानक आये परिवर्तन से दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई व्यापारी अपने काम में व्यस्त है।
नारियल की बिक्री भी जोरों से जारी थी। अगर कल को मौसम सुहाना अच्छा रहता है तो रक्षाबंधन के त्यौहार अच्छी तरह से मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना सुख समृद्धि की कामना रक्षा सूत्र धागे के साथ करेगी। कल राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम होने की वजह से व्यस्त था बहुत ज्यादा रहेगी।