Breaking News

रमजान माह हमें आत्म अनुशासन व आत्म नियंत्रण का पाठ पढ़ाता है : फिरोज खान

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:कोरोना के बीच माह-ए-रमजान चल रहा है ऐसे में रमजान मनाते समय कोरोना को लेकर सरकार व स्वास्थ्य विभाग के जारी दिशानिर्देशों का पूरा पालन करें | इफ्तार दावतें न करें | वैसे भी संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम लगाने के लिए मस्जिदें बंद हैं | कई मस्जिदें इस महान से निपटने के लिए अपना स्थान संक्रमित मरीजों के लिए देखभाल के लिए दिया है | कई मस्जिद परिसर में कोविड केयर सेंटर चल रहे हैं | कई है हज हाउस का भी इस्तेमाल इस तरह हो रहा है | यह सराहनीय पहल है | मेरी बाकी मस्जिदों से भी अपील है कि अपने बड़े हॉल मरीजों की चिकित्सकीय सुविधा के लिए उपलब्ध करा दें |

इस माह जकात का बड़ा महत्व है | इस्लाम के बुनियादी उसूल में जकात को महत्वपूर्ण दूसरे स्थान पर रखा गया है | वह इसलिए कि हम गरीबों के साथ खुशियां बांट सकें | अपने कमाई से बचत का ढाई फीसद जकात देना होता है | यह वह उससे अलग होता है जो हम सरकार को टैक्स के रूप में देते हैं |

जकात का पैसा कोरोना महामारी से लड़ने के साथ जरूरतमंदों को राशन समेत अन्य प्रकार की मदद के रूप में इस्तेमाल करें | रमजान माह हमें आत्म अनुशासन व आत्म नियंत्रण का पाठ पढ़ाता है | रोजेदार भूखे होते हैं पर वह शाम ढलने तक खाना क्या,पानी को भी हाथ नहीं लगाते हैं | इस तरह किसी की बुराई या बुरे कामों से बचना होता है -: फिरोज खान,समाज सेवक,
➡️तो वहीं सिफा खान ने बताया कि मेरी उम्र 8 वर्षीय है मेरा घर बल्लभगढ़ स्थित ऊंचा गांव जामा मस्जिद के पास रहती हूं |

 

आज मैने पहला रोजा रखा है मैं अल्लाह पाक से दुआ कर रही हूं कि देश मे फैल रही कोरोना महामारी को दूर करने के लिए दुआ कर रही हूं | और मैं सभी रोजेदारों से अपील करती हूं कि कि 2 गज की दूरी बनाकर रखे हर वक्त मास्क लगाकर रखे अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोएं इस रमजान के महीने मे घर पर ही रहकर इबादत करें बहुत जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …