नरकटियागंज शिकारपूर थाना क्षेत्र के सिसवा बहुआरवा के टेम्पल गार्डन मैदान में टी ट्वेंटी चैलेंजर्स ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।आज का फाइनल मुकाबला प्रकाश नगर नरकटियागंज बनाम मिल बहुअरी हरिनगर के बीच खेला गया।रामनगर के टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए।
जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरकटियागंज के टीम महज 14 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।यह मैच रामनगर के टीम ने 122 रनों से विजयी हो गयी।127 रन बनाने वाले रामनगर के अभिषेक कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।मैच जीतने वाले रामनगर के टीम में काफी उत्साह देखा गया।इस मौके पर सचिन कुमार,अनीश कुमार,राजन पासवान, घनश्याम ,बिपुल,मिथिलेश, चंद्रभूषण सिंह,दीनानाथ यादव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज