ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या
बीकापुर गन्ने के पैसे के भुगतान की मांग को लेकर बुजुर्ग किसान द्वारा अपने खेत में खुले आसमान के नीचे शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना 48 वें दिन रविवार को भी जारी रहा। धरने के मामले में स्थानीय तहसील प्रशासन की संवेदनहीनता देखने को मिल रही है। अभी तक तहसील का कोई प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है। गुरुवार को भी किसान का धरना जारी रहा। विकासखंड क्षेत्र के दोहरी पातूपुर गांव निवासी करीब 85 वर्षीय गन्ना किसान रामतेज वर्मा द्वारा शुगर मिल मसौधा को 30 वर्ष पूर्व बेचे गए चार ट्राली गन्ने के पैसे का भुगतान न होने पर 20 अक्टूबर से अपने खेत में खुले आसमान के नीचे शुरू किया गया है। पीड़ित बुजुर्ग किसान ने बताया कि उनके पिता त्रिवेणी वर्मा के नाम 1990–91 में गन्ना सहकारी समिति मोती नगर मसौधा द्वारा गन्ना आपूर्ति किया गया था। .
30 वर्ष बीत जाने के बावजूद चार ट्राली गन्ने का जिसका पैसा अभी तक नहीं मिला है। जिसकी शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से की गई। परंतु कार्यवाही नहीं हुई। जिससे मजबूर होकर वह अपने खेत में 20 अक्टूबर से धरने पर बैठे हैं।क्षेत्र के जागरूक किसानों का कहना है कि प्रशासन को संवेदनशीलता दिखाते हुए बुजुर्ग किसान से बातचीत करके समस्या का निराकरण कराया जाना चाहिए। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की थी। लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है।