Breaking News

राशन विक्रेताओं ने छ:सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी को सौंपा पत्र

बलिया उत्तर प्रदेश के राशन विक्रेताओं के निम्नलिखित समस्याएं एवं मांगो को लेकर कोटेदार संघ ने जिलाधिकारी को पत्रक के माध्यम से बताया कि प्रदेश के उचित दर विक्रेताओं को 300/- रूपया प्रति कुन्तल कमीशन अथवा 30 हजार रूपये मानदेय दिया जाय। जैसा कि पूर्व में खाद्य आयुक्त की बैठक में संगठनों के साथ निर्णय लिया गया था।कोटेदारों द्वारा उठाये गये खाद्यान्न/चीनी 2001 से अब तक एवं अन्य सभी बकाया भुगतानों को यथाशीघ्र भुगतान कराया जाय। 2001 से डोर स्टेप डिलीवरी के भुगतानों का बिल कोटेदारों द्वारा देना सम्भव नही है। अतः विभाग अपने स्तर से भुगतान करें क्योंकि विभाग के पास समस्त रेकार्ड उपलब्ध है।ई-पास मशीन से वितरण करते समय कोटेदार वाई-फाई लगाकर बैट्री, सर्वर व चार्जर खराब होने पर तथा रोल न मिलने पर टोल फ्री न० पर शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं होता। क्योंकि टोल फ्री नं0 कम्पनी का होता है। अतः विभाग द्वारा टोल फ्री नं० दिया जाय। ई-पास मशीन से पूरे प्रदेश में वितरण किया जा रहा है । अतः विक्री रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, एवं वितरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता समाप्त किया जाय क्योंकि इससे शोषण बढ़ता है। चीनी/ खाद्यान्न पर पूर्व की भांति प्रति कुन्तल के हिसाब से छीजन दिया जाय जैसे अन्य विभागों को स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है, वैसे ही कोटेदारों को भी स्वास्थ्य बीमा दिया जाए! उचित कार्यवाही करें । संगठन आपका आभारी रहेगा अन्यथा की स्थिति में पूरे प्रदेश के राशन दुकानदार 05 अप्रैल 2021 को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान  दूधनाथ जी, ओमप्रकाश, रामेश्वर सिंह, शिव जी पाठक, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया

About IBNNEWSBALLIA

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …