Breaking News

पानी निकासी ना होने पर मोहल्ले वासी घरों में हुए कैद।

मोहल्ले वासियों ने मेडिकल रोड पर किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट ब्यूरो 

गोरखपुर। गोरखपुर सुंदरीकरण में बनाए गए नए नाले जी का जंजाल बन गए हैं नाला इतना बेहतर तरीके से बनाया गया है कि पानी बाहर निकलने के बजाय मोहल्ले में ही उल्टा पानी जा रहा है जिसके लिए मोहल्ले वासी अपने अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं वार्ड नंबर 54 भेड़ियागढ़ वार्ड नंबर 9 बशारतपुर वार्ड नंबर 34 शाहपुर वार्ड नंबर 70 गणेशपुरम सहित राप्तीनगर मेडिकल रोड पर बने नाले का पानी वापस कालोनियों में जा रहा है जिस संबंध में मोहल्ले वासियों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन पीडब्ल्यू अधिकारियों को जल निकासी के लिए कान में जूं तक नहीं जा रहा अभी तक पानी निकासी के लिए किसी भी प्रकार की जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है मुहल्लों के 50% घरों में 4 फीट तक जलजमाव बना हुआ है रोड चौड़ीकरण तो कर दिया गया लेकिन यह नहीं सोचा गया कि पानी मोहल्लों में जाएगा या मुहल्लों से निकलकर नदियों व तालाबों में चला जाएगा इसका समुचित व्यवस्था अधिकारियों व कारदायी संस्थाओं द्वारा नहीं किया गया जिसका खामियाजा मोहल्ले वासी बरसातों में भुगत रहे हैं साथ में ही मोहल्ले वासियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए मांग किया कि मेडिकल कॉलेज रोड विशाल शामियाना हाउस के पास डिवाइडर में कट दिया जाए जहाँ पिपराइच रोड पर लिंक रोड जाता है मोहल्ले वासियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए मांग किया कि मोहल्ले का पानी निकासी व लिंक रोड जोड़ने का कार्य तत्काल किया जाए नहीं तो मोहल्ले वासी उग्र होकर रास्ता जाम करने का कार्य करेंगे धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से अजय यादव तेज प्रताप शुक्ला राणा राहुल सिंह जावेद खान प्रदीप पांडेय मोहम्मद हसन शुभम यादव श्री रंजन सिंह प्रशांत पांडेय नवीन कनौजिया बाबू नंदन पांडे गगन यादव विशाल राज पांडेय इकबाल अहमद सरोज कुमार श्रीवास्तव मनीष यादव शब्बीर अली शुभम यादव विवेकानंद सिंह प्रदीप कुमार सच्चिदानंद सिंह प्रशांत पांडे नीरज कुमार कन्हैया लाल ओ पी एल श्रीवास्तव जावेद अमर चंद श्रीवास्तव ज्ञानेश्वर सिंह सहित दर्जनों मोहल्ले वासी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …