Breaking News

गंगा दशहरा का संकल्प अविरल गंगा – निर्मल जल

अजय कुमार उपाध्याय रिपोर्टर वाराणसी

नमामि गंगे का आवाह्न ” निर्मल गंगा के लिए जनभागीदारी अहम

गंगा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए किया गया “दुग्धाभिषेक, आरती और श्रमदान “

” कोरोना की तीसरी लहर के खतरों से किया सचेत , बांटे मास्क “

50 करोड़ से अधिक लोगों की आजीविका गंगा के अवतरण दिवस गंगा दशहरा पर नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर अविरल गंगा- निर्मल गंगा की कामना से दुग्धाभिषेक किया । सनातनी संस्कृति का प्रवाह मां गंगा की आरती उतारी गई । शपथ लेकर जन भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाह्न किया गया । गंगा जयघोष के बीच राष्ट्र ध्वज लहरा कर राष्ट्रीय नदी गंगा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई । नमामि गंगे टीम के महिला और पुरुष सदस्यों ने गंगा तलहटी की सफाई कर लोगों से गंदगी न करने की अपील की। स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियों के द्वारा घाटों पर लोगों को जागरूक किया गया । गंगा घाटों पर उपस्थित नागरिकों को कोरोना की तीसरी लहर के खतरों से सचेत किया गया ।

 

मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया गया। घाटों पर मास्क का वितरण भी किया गया । मां गंगा से कोरोना के जड- मूल से विनाश की गुहार लगाई । आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के विजयी होने का आशीर्वाद मांगा गया । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा दशहरा उस दिन के सम्मान में धार्मिक आस्था के साथ मनाया जाता है जब देवी गंगा पृथ्वी पर आई थीं । राजा सगर के साठ हजार पुत्रों का उद्धार करने के लिए धरती पर आई गंगा तब से लेकर आज तक पृथ्वीवासियों को मुक्ति, शांति, आजीविका और आनंद प्रदान कर रही हैं । मा गंगा का दर्शन स्पर्श, पूजन और स्नान ही मानव मात्र के लिए काफी है । गंगा का शुद्ध होना हमारे पर्यावरण की स्वच्छता का महत्वपूर्ण मापदंड है। सरकार के साथ-साथ हम सभी का गंगा के प्रति जो सरोकार है उसे समझना और ईमानदारी से निभाना होगा। आयोजन में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी , महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी , महानगर सह संयोजक रामप्रकाश जायसवाल, सोनी चौरसिया, प्रीति जायसवाल , रश्मि साहू , सारिका गुप्ता , पुष्पलता वर्मा , अंजली उपाध्याय, सोनू, दिलीप जायसवाल, भावना गुप्ता, रंजीता गुप्ता, प्रज्वल गुप्ता, सीमा चौरसिया, प्रियंवदा गुप्ता आदि शामिल रहे ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …