ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या
आर. के. इंटरप्राइज देवकाली बाईपास किसलय हॉस्पिटल के बगल, पंचशील के सामने हिंदवेयर टाइल्स की कई बैरायटी के साथ हुआ भव्य उद्घाटन.
अभिषेक चतुर्बेदी रीजिनल मैनेजर हिंदवेयर टाइल्स ने बताया की इसमें नियोम टाइल्स बाथरूम सेनेटरी फिटिंग आदि के कई मॉडल हैं,हिंदवेयर आम जनता का ख्याल रखते हुए कई मॉडल हैं जो हर कोई आसानी से लगवा सकता हैं.
उद्घाटन में अयोध्या के राजकुमार दास, राजू दास,अभिषेक मिश्रा बीजेपी महानगर अध्यछ, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व मंत्री सपा पवन पांडेय, पूर्व जिला अध्यछ अवधेश पांडेय बादल, राम कृष्ण शुक्ला, अंकित चौबे, रंजीत दुबे धर्मेंद दुबे, रिंकू दुबे,मुन्ना दुबे दीपक पाठक आदि कई गणमान्य की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ.