भरथना 24 नवम्बर- शादी समारोह में शामिल होने गए सेवानिवृत्त सूबेदार के सूने घर का बदमाशो ने ताला तोड़कर 4 लाख कीमत के जेवरात व 70 हजार रुपये उड़ाए।
कस्वा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला श्रेष्ठ नगर में बीती रात को रामअवतार रिटायर सूबेदार पुत्र रामगोपाल यादव के घर के मुख्य दरबाजे पर लगा लोहे का चेंनल को तोड़ अंदर दाखिल हुए बदमाश कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखी लोहे की अलमारी से सोने की 14 अंगूठी जिसमे 6 मर्दानी अंगूठी शामिल है के अलावा एक मंगल सूत्र व एक गले का हार सहित 70 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए।
रविवार को सुबह 6 बजे करीब घर पहुचे राम अवतार ने बताया वह पत्नी कृष्णा देवी के साथ बीते दिवस शनिवार को एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने इटावा गया था।रात के दौरान बदमाशो ने घर मे घुसकर चोरी की बारदात को अंजाम दिया,घटना में 4 लाख कीमत का जेवरात व 70 हजार की नगदी सहित कुछ आवश्यक कागजात चोरी हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस में मौका मुआयना किया। उक्त संबंध में कस्वा चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट रजत तिमोरी ibn24x7news भरथना (इटावा)