ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या
बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वालों को एआरटीओ नंद कुमार सिंह ने फूल देकर किया जागरूक।आरटीओ विभाग ने किया गांधीगिरी।फूल देकर यातायात के नियमों को पालन करने की दी सलाह। रौनाही टोल प्लाजा पर ही ड्राइवरों का हुआ नेत्र परीक्षण।जागरूकता अभियान में एनएचएआई ने भी किया सहयोग।