रिपोर्ट राकेश पाण्डेय ibn24x7news ग़ाज़ीपुर
वाराणसी जिला जेल में बुधवार को काफी बंदी प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर भूख हड़ताल करने के साथ धरने पर भी बैठ गए। देर रात तक मामलाः नहीं बना कैदियों ने खाना लेने से इंकार कर दिया। प्रशासन बैक फुट पर है।
मामले की जानकारी होने के बाद जेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बंदियों को समझाने बुझाने की कोशिश की। जिला जेल में बंदियों का आरोप है कि उनके साथ जेल में मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के छापेमारी के बाद मारपीट की गई है। इसके बाद विरोध करते हुए बंदी बुधवार को धरने पर बैठ गए। दरअसल मंगलवार को जिलाधिकारी से जेल संबंधी समस्याओं को लेकर बंदी शिकायत करने की कोशिश कर रहे थे।
आरोप है कि इससे खुन्नस खाए जेल प्रशासन ने डीएम की छापेमारी के बाद बंदियों को जमकर पीट दिया। इस दौरान कई बंदियों ने भोजन नहीं किया और कई बंदी धरने पर बैठे रहे। मामले की जानकारी होने के बाद जेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और बंदियों को समझाने बुझाने की कोशिश की हालांकि बंदी अपनी मांग पर देर रात तक अड़े रहे।
अभी भी आज दोपहर मे कैदियों ने खाना लेने से इंकार कर दिया। जेल व जिला प्रशासन मुह खोलने से परहेज कर रहा है।