संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई, अयोध्या
✍️मंत्री आशुतोष टण्डन ने विधायक को अवगतार्थ भेजा पत्र
✍️विधायक ने नगर विकास मंत्री व योगी सरकार के प्रति जताया आभार व धन्यवाद
25/01/2021 मवई अयोध्या – विधानसभा क्षेत्र रुदौली की नगर पालिका परिषद रुदौली का वित्तीय वर्ष 2020–21हेतु पं० दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पालिका योजना के अंतर्गत आदर्श नागर निकाय के रूप में चयनित किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास,शहरी समग्र विकास,नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के मंत्री आशुतोष टण्डन”गोपाल जी”ने 19 जनवरी 2021को पत्र भेजकर रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव को रुदौली नगर पालिका परिषद का आदर्श नागर निकाय के रूप में चयनित किए जाने की जानकारी दी है। विधायक श्री यादव ने मंत्री के पत्र में रुदौली नगरपालिका परिषद का आदर्श नागर निकाय के रूप में चयनित से अवगत कराने के लिए मंत्री आशुतोष टण्डन”गोपाल जी”का धन्यवाद करते हुए प्रसन्नता ब्यक्त की तथा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का आभार जताया।
उन्होंनेे कहा कि पं दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत चयनित होने से रुदौली नगरपालिका परिषद का चहुंमुखी विकास तो होगा ही साथ में सटे हुए गांवों में भी नगरीय विकास की गति निश्चित ही बढ़ेगी और उन्हें नगरीय सुविधाएं उपलब्ध होगी।योजना के अंतर्गत पालिका क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे जिसका लाभ पालिका क्षेत्र व सटे हुए गांवों के लोगों को भी मिलेगा।