Breaking News

रुदौली पुलिस ने किया सुनील कुमार हत्याकांड का पर्दाफाश, हत्या में संलिप्त चार अभियुक्त गिरफ्तार

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

19/07/2021 मवई अयोध्या – कोतवाली रूदौली की पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर शुजागंज मार्ग बनगाँवा मोड़ से दो तथा दो अभियुक्तगण को कूढा सादात तिराहे से 100 मि0 आगे से गिरफ्तार कर लिया गया वही हत्या में प्रयुक्त फावड़ा खुरपा भी बरामद किया। प्राप्त जानकार के अनुसार कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत बीते 14 जुलाई को चंपारण बिहार निवासी मृतक सुनील कुमार की फावड़े व खुरपा से निर्मम हत्या कर शव को गन्ने के खेत मे फेंक दिया था। मृतक के पिता पन्नालाल शाह की तहरीर पर स्थानीय थाना पर धारा 302/201पंजीकृत किया गया।

मुकदमा पंजीकृत कर कोतवाली रूदौली व सर्विलांस टीम द्वारा लगातार दबिश देकर साक्ष्य एक्टर करने में जुट गई। जिसमें पाया गया कि मृतक सुनील कुमार की हत्या उसकी चाची गीता यादव के अवैध सम्बंध होने के कारण उसकी चाची गीता बड़ी बहन संगीत यादव अपने प्रेमी प्रदीप कुमार यादव व प्रेमी के भाई मित्रसेन यादव द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गन्ने के खेत लेजाकर फावड़ा व खुरपा से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी।

 

अभियुक्त गण की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल लोकेशन व सीडीआर द्वारा भी निरंतर दबिश दी गई। वही हत्या में संलिप्त दो अभियुक्तों प्रदीप कुमार यादव एवम मित्रसेन यादव पुत्रगण मोलहे निवासी बनगाँवा रूदौली को शुजागंज मार्ग बनगाँवा मोड़ से तथा अभियुक्ता गीता यादव पत्नी पप्पू कुमार पुत्री रामदीन व संगीत यादव पत्नी हरीश कुमार पुत्री रामदीन निवासी बनगाँवा को कूढा सादात तिराहे से 100 मीटर आगे से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रूदौली विनोदबाबू मिश्रा उपनिरीक्षक रणजीत सिंह यादव हेड कांस्टेबल आनन्द यादव का0 अंकित यादव मो0 ताहिर खान संदीप कुमार उमेश चन्द्र सरोज पिन्टू यादव महिला का0 संगीत यादव व ज्योति तिवारी मौजूद रहे।घटना के समय अनावरण में स्वाट प्रभारी रत्न शर्मा उपनिरीक्षक शिवानन्द है0 का0 जितेंद्र बहादुर सरोज व विश्वजीत तिवारी का भी योगदान रहा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …