मंडल प्रभारी पती राम चौधरी की रिपोर्ट IBN NEWS बहराइच
बहराइच जनपद के थाना रुपईडीहा पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों व अपराध रोकने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 09.02.2021 को उ0नि0 सुरेश कुमार सिंह मय हमराह का0 बीरेंद्र गुप्ता , का0 प्रमोद वर्मा के देखभाल क्षेत्र रात्रि गश्त व तलाश आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के परिपेक्ष्य में मामूर थे कि एसएसबी गश्ती दल के सहायक उपनिरीक्षक सिकंदर सिंह ,
मुख्य आरक्षी परसू रमा व सा0 आरक्षी दुर्गेश कुमार के साथ संयुक्त रुप से रात्रि गश्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु में बर्थनवा सीमांत पी0जी0 तिराहे के पास से अभियुक्त लेखपाल आर्या पुत्र रामचंद्र उर्फ सुंदर निवासी बिसुनापुर जमुनहा बाबागंज थाना रूपईडीहा बहराइच* को 60 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ समय करीब 23.55 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 39/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभि0 को माननीय न्यायलय सदर रवाना किया गया ।