मंडल प्रभारी पती राम चौधरी IBN NEWS देवीपाटन मंडल गोंडा
जनपद बहराइच के थाना रुपईडीहा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02.02.2021 को उप निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव
मय हमराही का0 मनोज गोंड , का0 जसविंदर यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र , रात्रि गस्त , तलाश वांछित के दौरान बरथनवा ग्राम बाग के पास चार बोरी में विभिन्न प्रकार के मोटर पार्ट्स ( चार पहिया वाहन का हब 12 पीस , क्लच वायर बजाज कंपनी 36 पीस , शाकर बड़ा 16 पीस , शकार छोटा 10 पीस , रबर ऑटो 85 पीस , रबर इंटीग्रेटर 110 पीस ) के साथ अभियुक्त संजय सुनार पुत्र घनश्याम सुनार निवासी जैसपुर वार्ड न0 जिला बाके नेपाल* गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 0036/2021 धारा 418,420,424 आईपीसी कर अभि0 को माननीय न्यायलय सदर रवाना किया गया