सफाई कर्मचारियों ने किया नगर पंचायत लालगंज में कार्य बहिष्कार
ब्यूरो अंजनी कुमार IBN NEWS
लालगंज , रायबरेली । नगर पंचायत लालगंज मे संविदा सफाई कर्मी को 8 दिसम्बर को उमा गेस्ट हाउस में करंट के शिकार होने से हालत गंभीर हो गई थी जिसको लेकर लखनऊ में उपचार के दौरान 15 दिसम्बर को मौत हो जाने से सफाई कर्मियों में हड़कंप मच गया था । जिसको लेकर बुधवार को संविदा कर्मी ने शव को लेकर नगर पंचायत के गेट पर धरना दिया गया था । वहीं प्रशासन के समझाने पर धरना समाप्त किया गया था । जिसको लेकर लालगंज नगर में संविदा कर्मियों में भारी आक्रोश था । वही नगर पंचायत लालगंज में बाल्मीकि समाज ने धरना दिया और नगर अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की , साथ ही सफाई कर्मियों ने भी किया कार्य बहिष्कार। बताते चलें कि बीते एक सप्ताह पूर्व करेंट लगने से हुई सफाई कर्मी की मौत को लेकर सफाई कर्मी धरना दे रहे थे। उसी समय नगर अध्यक्ष के आते ही एक सिरफिरे ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया ।जिसके बाद उस सिरफिरे को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। परन्तु श्रीमती कृष्णावती निवासिनी बरदाही ने एक शिकायती पत्र देकर नगर अध्यक्ष पर अपने बेटे राजेश उर्फ गब्बर के साथ मारपीट का आरोप लगाया है।
गब्बर की माँ का कहना है कि उसके बेटे को नगर अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ बहुत मारा पीटा है। जिस वजह से नगर अध्यक्ष व साथियों की गिरफ्तारी हो। आज बाल्मीकि समाज व सफाई कर्मचारी संघ के साथ क्षेत्र में किसान नेता के नाम से चर्चित रमेश सिंह भी मैदान में उतरे और गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही धरने में उपस्थित शक्ति शेखर बाल्मीकि अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति ने भी कहा कि गिफ्तारी नहीं हुई तो धरना जारी रहेगा ।