ब्यूरो रिपोर्ट IBN NEWS
आज दिनाॅक 19-01-21 को विभिन्न विधालयों के मध्य हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता की श्रृंखला में बाबू हरिनाथ सिंह सिसौदिया इण्टर काॅलेज,बडडूपुर,बाराबंकी के प्राॅगण में सम्पन्न हुई फाईनल प्रतियोगिता मे सागर पब्लिक इण्टर काॅलेज,हाजीपुर,बाराबंकी की एवं एच0एम0एस0 इण्टर काॅलेज,खिजना,बाराबंकी की मध्य मैच हुआ जिसमे सागर पब्लिक इण्टर काॅलेज,हाजीपुर,बाराबंकी की की टीम विजयी हुई ।
टीम के कप्तान रोहित के नेतृत्व में मो0 रेहान ने एक ओवर में 5 छक्के जडे तथा 8 छक्कों की मदद से 54 रन बनाये तथा 4 छक्कों की मदद से हिमाॅशु ने 34 रन बनाये। टीम के ओपनिंग खिलाडियों की साझेदारी 85 रही। टीम ने कुल 112 रन बनाये। मा े हित यादव को पूरी सीरीज मे 20 विकेट लेने पर मैन आफ सीरीज तथा मो0 रेहान को मैन आफ मैच दिया गया।
सागर पब्लिक इण्टर काॅलेज,हाजीपुर,बाराबंकी की की टीम को श्री मनोज सिंह,प्रबन्धक एवं शिव प्रताप सिंह, संस्थापक, बाबू हरिनाथ सिंह सिसौदिया इण्टर काॅलेज,तथा मो0 आफाक, प्रबन्धक एचएमएस इण्टर कालेज, मनोज मयंक ,प्रबन्धक इण्डियन फार्मर कालेज,सूर्यातोष सिंह,प्रबन्धक युगान्तर कालेज द्धारा सामूहिक रूप से खेल समाप्ति पर ट्ृाफी प्रदान की गई। सागर पब्लिक इण्टर लेज,हाजीपुर,बाराबंकी के संस्थापक श्री राजेन्द्र कुमार संयोजक श्री राम सरन यादव तथा प्रबन्धक अजय यादव द्धारा सभी खिलाडियों के अच्छे प्रदर्शन तथा मनोबल बढाने हेतु उज्जवल भविष्य की कामना की गई।टीम-रोहित,कप्तान,अमन सिंह,हिमाॅशु यादव,मो0 शफीक,,शहाबुददीन,सनी कुमार,मोहित यादव,पुष्पेन्द्र सिंह,खुशीराम,विकास यादव,मो0 अरबाज,प्रवीन सिंह,मो0जावेद तथा मो0 रेहान द्धितीय।