Breaking News

सहजनवा विधायक ने किया डुमरिया बाबू बंधे का निरीक्षण।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। सहजनवा के विधायक शीतल पाण्डेय द्वारा सहजनवां विधानसभा में डुमरिया बाबू बंधे का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मुख्य अभियन्ता सिचाई विभाग आलोक कुमार जैन, अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता वर्मा के साथ अवर अभियंता सिचाई विभाग उपस्थित रहे। विधायक द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को बँधे का कार्य गुणवत्तापूर्ण करनें को कहा साथ ही जल्द से जल्द कार्य समय के अन्दर पूर्ण करानें के लिए कहा। विभाग द्वारा किसानों के खेतों में से मिट्टी का खनन करने को मना किया। चोरमा नाले पर विधायक द्वारा पम्पिंग स्टेशन की भी आवश्यक्ता बताया गया ,जिससे किसानों के रवि और खरीफ दोनों फसलों की खेती हो सके और इस क्षेत्र की जनता को जल जमाव से निजात मिल सके,जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा इसका प्रस्ताव शासन में भेजने के लिए कहागया| विधायक द्वारा चोरमा नाले के पेंटिंग ऑयलिंग और ग्रीसिंग का भी निरीक्षण किया गया | विकास खण्ड के मुंडा गाँव मे मुंडा से पिपरही सम्पर्क मार्ग से सिहापार सम्पर्क मार्ग का भी निरीक्षण किया गया और लोक निर्माण के सहायक अभियन्ता ए. के. पाठक,अवर अभियंता गौरव श्रीवास्तव, महेश कुमार को सड़क कार्य निर्धारित समय के अंदर गुणवत्ता के साथ कराने के लिए निर्देशित किया गया| साथ ही गाँव के नागरिकों से सड़क का निर्माण में मानक के अनुसार कार्य कराने के लिए कहा। विधायक द्वारा पाली विकास खण्ड के चरणाव क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया गया क्रय केंद्र के सचिव सिद्धू द्वारा बोर के अभाव में खरीददारी प्रभावित होना बताया गया तो विधायक द्वारा मौके से ही जिलाधिकारी से इस समस्या से अवगत कराया गया और जिलाधिकारी द्वारा तुरन्त बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराया गया| इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, जगदीश यादव, गोपाल शुक्ल,प्रधान अलगटपुर विनय तिवारी शिवेन्द्र पाण्डेय,अनिल श्याम तिवारी, इंद्रेश पासवान,अभिषेक तिवारी सहित ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …