संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
✍️ सभी ने किया स्वागत, निखरेगी युवाओं की प्रतिभा
07/02/2021 मवई अयोध्या – मवई विकास खण्ड क्षेत्र की सबसे बडी ग्राम पंचायत सैदपुर में शनिवार को मिनी स्टेडियम का शिलान्यास एवं भूमि पूजन हुआ।मैदान में मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंहऔर विधायक रामचंद्र यादव,मवई बी डी ओ मोनिका पाठक,एसडीएम रूदौली विपिन सिंह,एवं ग्राम प्रधान पुष्पा पाण्डेय प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया गया।शिलान्यास कार्यक्रम मे पहुंचे मुख्यातिथियों को फूल माला पहना कर प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार पांडेय नेअपने साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया।
लगभग 16 बीघा जमीन में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।मिनी स्टेडियम का निर्माण 64 लाख 67 हजार रुपये की लागत में होगा।निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हुआ।मिनी स्टेडियम में दौड़ लगाने के लिए 300मीटर का ग्राउंड,मीटिंग रूम,बास्केटबॉल कोट,वालीबॉल कोर्ट,बैटमिंटन कोर्ट के साथ साथ 300 लोगो के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।इसअवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि जो प्रतिभावान खिलाडी हैंं वो कहीं न कहींंअक्सर ग्रामीण क्षेत्र से ही निकल कर आते हैंं।
मिनी स्टेडियम के निर्माण के बाद सैदपुर क्षेत्र के खिलाड़ी हर खेल में अपना परचम लहराएंगे।क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा जब कृषि बिल लोकसभा में पेश किए जा रहे थे तब राहुल गांधी अपनी मां के साथ विदेश में थे।कृषि बिलों से किसानों की उन्नति होगी।साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ पहली बारअयोध्या दौरे पर आए थे।तो हमने स्टेडियम का प्रस्ताव रखा था।उन्होंने स्वीकार कर लिया।हमारी योजनाएं जनता के बीच में है।
साथ-साथ क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी मांग थी।कि सैदपुर से बक्चुना मार्ग बनवाया जाये जिसका शिलान्यास कार्यक्रम जल्द ही होगा।इसअवसर पर रूदौली एसडीएम विपिन कुमार सिंह,मवई बिडियो,मोनिका पाठक,डीसी मनरेगा,चन्द्र मोहन पाण्डेय,ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी,प्रधान संघ उपाध्यक्ष तेज तिवारी,बिहारा प्रधान ललित कुमार विश्वकर्मा, पारापहाडपुर प्रधान रणवीर सिंह,एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।