समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी आशुतोष सिन्हा का समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव की अध्यक्षता में स्वागत किया गया।इस अवसर शिक्षक एमएलसी श्री यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगामी विधानसभा सभा चुनावी संग्राम के लिए हम सभी को एक जुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।
समाज वादी पार्टी के नव निर्वाचित दोंनों नेताओं का स्वागत करते हुए सपा के जिला ध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहाकि हम सभी सपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों के पश्चात पार्टि को यह सफलता मिली है,हमें विश्वास है कि पार्टी का एक एक कार्यकर्ता इसी तरह विधान सभा चुनाव से पहले त्रिस्तरीय ग्राम सभा, औरपंचायत चुनाव में सपा को सफल बनाने के लिए आज से ही अपने अपने क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशीयों को सफलता दिलाने के लिए अभी से जुट जाये। इस अवसर पर सपा के विदेशी यादव द्वारा पार्टी का चुनाव चिन्ह स्वागत गीत की प्रस्तुति के बाद दोनों एमएलसी को भेंट किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री घूरा राम के भ्राता स्व०सुभाष राम के पुत्र संतोष कुमार ने दोनों नेताओं को अंगवस्त्रम दे कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारद राय,जियाउद्दीन रिजवी,पूर्व विधायक सुभाष यादव, मतलूब अख्तर,शशिकान्त चतुर्वेदी, मृत्युंजय तिवारी, नपा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, संथय यादव,दिनेश यादव ,अजय यादव,हरेंद्र सिंह, मिन्टू खां,राहुल राय,वीरा खां,जलालुद्दीन जेडी,दिलिप भाई, आदि मौजूद रहे।संचालन राजन कन्नैजिया ने किया।इसके पूर्व नगर के चितूपाण्डेय चौराहे पर दोनों एम एलसी का नपा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता के नेतृत्व में समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया