ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर
मीरजापुर l अपना दल यस के चुनार विधानसभा का मासिक बैठक का आयोजन का किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. अनिल सिंह पटेल ने बैठक मासिक बैठक में सर्वप्रथम संगठन के विस्तार पर चर्चा कि गई वही आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति एंव चर्चाएं की गई l
वही छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती किस तरह धूमधाम से मनाया जाए उस पर चर्चा की गई और हर घर पर अपना दल यस की झंडा लगवाना एंव सदस्यता अभियान चलाना,मुख्य अतिथि ने कहा कि इस सब बिन्दुओ पर हम सभी को मुख्य रूप से ध्यान देना है और लगन से अपने अपने कार्य पर लग जाना है l इस मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे चुनार विधानसभा के अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में हम सभी लोगों को ईमानदारी पूर्वक काम को करना है ताकि आने वाले पंचायत चुनाव में अपना दल यस का परचम लहरा जाएगा l इस दौरान अपना दल यस के जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह,मुकेश सिंह,राहुल सिंह पटेल,अमूल्य सिंह पटेल, हीरालाल सिंह,महेन्द्र लाल सिंह के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l