Breaking News

युद्ध स्तर पर हो रहा ग्राम पंचायतों में सेनिटाइजर।


रिपोर्ट अभिषेक चौबे

गोरखपुर। सहजनवा कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से ग्राम पंचायतों में बचाव के लिए शासन के निर्देशानुसार जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर हिमांशु शेखर ठाकुर द्वारा दिए गए निर्देश एवं विकासखंड पाली की सभी ग्राम पंचायतों में व्यापक रूप में सफाई एवं छिड़काव युद्ध स्तर पर हो रहा है वहीं सहायक विकास अधिकारी पंचायत पाली जगदीश प्रसाद जायसवाल एवं खंड विकास अधिकारी पाली डॉक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में घर घर जाकर छिड़काव कार्य सफाई कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है ।
ग्राम पंचायत पट्टीधर्मदास के राजस्व ग्राम भेलउर, कुल्हुई, सहित, माधोपुर ,कररिया , मकरहट,घघसरा, में सोडियम हाइपोक्लोराइट घर घर छिड़काव किया गया । मुजौली,अकुआपार, सुरगहना, मटियारी, नेवास ,चांदबारी, भरपही, महराबारी, ओड़लिया, घुरियापार इत्यादि गांवों में व्यापक रूप से अन्यत्र लेवल जेसीबी लगाकर कचरे का निस्तारण भी किया गया। सफाई कर्मचारियों द्वारा गांव गांव पर साबुन से हाथ धोने एवं बचाव के निर्देश भी दिए गए।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …